Breaking News

Ashes 2023 में Moeen Ali के खिलाफ आईसीसी ने लगाया जुर्माना, मैच फीस का 25 प्रतिशत देना होगा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने मोइन अली को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया है जिसके बाद उनपर मैच फीसा का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
 
आईसीसी के मुताबिक मोइन अली ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 को तोड़ा है, जिसके बाद उन्हें जुर्माना राशि भरनी होगी। बता दें कि खेल भावना के खिलाफ खिलाड़ियों के व्यवहार को देखते हुए ही ये कोड ऑफ कंडक्ट लागू होता है, जिसमें दोषी पाए जाने पर खिलाड़ियों को दंडित किया जाता है और उनपर जुर्माना लगाया जाता है।
 
मोइन अली को आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट लेवल-1 के तहत दोषी पाया है। बता दें कि बीते 24 महीनों के लंबे अंतराल में ये पहला मौका है जब मोइन अली को कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दोषी पाया गया है। जानकारी के मुताबिक एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी के दौरान ये घटना घटी है।
 
इस दौरान 89वें ओवर के समय मोईन अली बाउंड्री पर थे। इस दौरान उन्होंने गेंद पर कोई सूखी चीज लगाई। बता दें कि गेंद पर किसी चीज को लगाने पर रोक है। ऐसे में मोईन अली को कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का दोषी पाया गया है। वहीं मोईन अली ने अपनी इस गलती को स्वीकार किया है और आईसीसी द्वारा दी गई जुर्माना राशि का भुगतान करने के लिए तैयार हो गए है। इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसके अलावा, अली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया है।
 
ऐसा था मुकाबला
सलामी बल्लेबाजी उस्मान ख्वाजा के नाबाद अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक चार विकेट पर 188 रन बनाकर वापसी करने की ओर कदम बढ़ाए। इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित की थी जिससे ऑस्ट्रेलिया अब भी 205 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया हालांकि पहले सत्र में दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (00) का विकेट पहली गेंद और फिर दूसरे नंबर के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (16) का विकेट गंवाने के बाद बेहतर महसूस कर रहा होगा। चाय के समय ख्वाजा 84 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 21 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger