Breaking News

‘दिल जश्न बोले’ ICC ने लॉन्च किया वनडे वर्ल्ड कप का एंथम, युजी चहल की पत्नी धनश्री भी आईं नजर- Video

आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। लेकिन उससे पहले आईसीसी ने इस मैगा इवेंट का एंथम सॉन्ग दिल जश्न बोले लॉन्च किया। इस एंथम को बॉलीवुड के संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है। जबकि इसमें एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी मौजूदगी दर्ज की है। 

प्रीतम और रणवीर सिंह की जोड़ी इस एंथम में धमाल मचाती नजर आ रही है। वहीं आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भारतीय टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में धनाश्री रणवीर सिंग के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं। वीडियो में सभी 10 देशों की जर्सी पहने फैंस भी दिख रहे हैं। 

इस वीडियो में रणवीर सिंह ब्लू शर्ट, मैरून रंग का ब्लेजर और मैचिंग हैट पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, रणवीर सिंह की एंट्री एक ट्रेन में होती है। जिसमें वह बच्चे को बोलते हैं कि बेटा आप फैन नहीं हो क्या। इससे बाद बच्चा कहता है कि फैन का मलतब क्या होता है। जिसके बाद रणवीर उसे समझाने के लिए ट्रेन के अंदर जमकर डांस करते हैं। 

वीडियो में म्यूजिशियन प्रीतम को भी ट्रेन की छत पर गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा कमेंट्रेटर जतिन सप्रू भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। 

 


गौरतलब है कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पांच बार की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। 

Loading

Back
Messenger