ICC ODI rankings: शुबमन गिल और ईशान किशन को वनडे रैंकिंग में फायदा, टॉप 10 में ये भारतीय खिलाड़ी शामिल
भारत के युवा खिलाड़ी शुबमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी वनडे करियर की नई उच्च रेटिंग पर पहुंच गई है। जबकि बाबर आजम इस रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं। शुबमन गिल और ईशान किशन मौजूदा एशिया कप 2023 में अपनी शानदार शुरुआत के बाद रैंकिंग में बढ़त बना ली है।
नेपाल के खिलाफ शुबमन गिल ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद 750 रेटिंग अंकों के साथ अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग पर पहुंच गए। इसके साथ ही वह आईसीसी की शुरुआत से एक महीने से भी कम समय में वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
दूसरी तरफ ईशान किशन ने पल्लेकेल में पाकिस्तान के साथ भारत के मैच के दौरान शानदार 82 रन बनाकर अपनी क्लास दिखाई और उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 624 रेटिंग अंकों के साथ अवॉर्ड किया गया और वनडे बल्लेबाजों की अघतन सूची में 12 स्थान की बढ़त के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए।
बाबर ने एशिया कप में अब तक सिर्फ एक पारी खेली है और नेपाल के खिलाफ शानदार 151 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान अभी भी कुल 882 रेटिंग अंक के साथ वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं।
वनडे रैंकिंग की टॉप-10 लिस्ट
बाबर आजम
रैसी वैन डेर डूसन
शुबमन गिल
इमाम-उल-हक
हैरी टेक्टर
डेविड वॉर्नर
फखर जमान
क्विंटन डी कॉक
स्टीव स्मिथ
विराट कोहली