आईसीसी ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। ये रैंकिंग हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद जारी हुई है जिसमें भारतीय टीम और खिलाड़ियों ने जमकर धूम मचाई है। इस वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने धमाल मचाया है। जबकि शुभमन गिल बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।
जहां कुलदीप और जडेजाने 3-3 पायदान की छलांग लगाई है। इसके साथ ही कुलदीप तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि जडेजा ने टॉप-10 में एंट्री कर ली है। वो अब 10वें नंबर पर आ गए हैं। टॉप-10 गेंदबाजों में बस यही दोनों भारतीय हैं। जबकि श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा टॉप पर काबिज हैं।
शुभमन गिल अब भी टॉप पर
दूसरी ओर वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अब भी टॉप पर काबिज हैं। पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 2 पायदान का फायदा हुआ है और अब वो तीसरे नंबर पर हैं।
साथ ही विराट कोहली एक पायदान फिसले हैं। वो अब 5वें नंबर पर पहुंचे हैं। वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में चार ही भारतीय काबिज हैं। गिल, कोहली और रोहित के अलावा चौथे भारतीय श्रेयस अय्यर हैं, जो 8वें नंबर पर मौजूद हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को 14 पायदान का फायदा हुआ है। वो वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में अब 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। फाइनल में भारत से हारने वाली कीवी टीम के डेरिल मिचेल अकेले बल्लेबाज हैं, जो टॉप 10 में हैं। वो एक पायदान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Champions Trophy finalists receive big boost in the latest ICC Men’s Player Rankings 👊