Breaking News

ICC World Cup 2023: 4 नई पिचों के साथ तैयार हुआ अरुण जेटली स्टेडियम, जानें और क्या है खास

अगले महिने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार किया गया है। बता दें कि, जैसे ही आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी गुरुवार को दिल्ली में आके रुकी तो दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ ने मुख्य क्यूरेटर अंकित दत्ता के नेतृत्व में इस स्टेडियम का अनावरण करने को कहा गया।
वहीं इस साल की शुरुआत में आयोजित आईपीएल के बाद ग्राउंड स्टाफ अभ्यास क्षेत्रों में दो नई पट्टियों के साथ-साथ सेंटर स्क्वायर पर दो नई पिचें बनाने के लिए हरकत में आया। अभ्यास क्षेत्र में एक-एक नई पिच तैयार करने के अलावा, मुख्य ग्राउंड के दोनों ओर दो अतिरिक्त पिच बनाने के लिए डेढ़ फीट खोदा गया था। इस प्रक्रिया में आम तौर पर चार महीने लगते हैं लेकिन वर्ल्ड कप के लिए सतहों को तैयार रखने के लिए इसे दो महीने के भीतर पूरा किया गया। इसका उद्देश्य अभ्यास क्षेत्र के अलावा सेंटर स्क्वायर पर टीमों के लिए बेहतर अभ्यास सुविधाएं प्रदान करना है। 
आउटफील्ड और मैदन के रख रखाव में बहुत काम किया गया है। नई पिचें बनाम एक विशेष प्रयास है। इस दौरान डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, हमने आउटफील्ड के लिए बरमूडा सेलेक्शन 1 घास ली है जिससे इसका शानदार लुक बना रहे। साथ ही हमने इंग्लैंड से एक कवर भी खरीदा है जो पूरे मैदान कवर करता है। अगर बारिश होती है तो इसके रुकने के बाद खेल शुरू करना आसान होगा। 
गौरतलब है कि, अरुण जेटली में पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। 

Loading

Back
Messenger