भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। वहीं टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए कोर टीम घोषित करने की 5 सितंबर की तारीख तय की है।
बता दें कि, कोर टीम का मतलब है कि इसमें बगैर आईसीसी की मंजूरी के बदलाव करने की गुंजाइश रहेगी। लेकिन आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए फाइनल 15 सदस्यीय टीम घोषित करने के लिए आखिरी तारीख 28 सितंबर तय की है।
3 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान!
वहीं सभी 10 देशों को अपनी फाइनल टीम घोषित करनी होगी। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी है। इसके साथ ही अब 3 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है।
बता दें कि, बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान 3 सितंबर यानी रविवार को कर सकते हैं। कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। वहीं इसमें 2 खिलाड़ियों को बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा जा सकता है। इन रिजर्व खिलाड़ियों में प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिन ऑलराउंडर तिलक वर्मा हो सकते हैं।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप भी खेलना है। एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम चुनी जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। संजू को केएल राहुल के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, केएल राहुल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।