आईसीसी ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को एक पायदान का नुकसान हुआ है। जबकि पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर से वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा रवि विश्नोई को भी भारी नुकसान हुआ है।
बता दें कि, बाबर आजम 824 रेटिंग अंक हैं। वहीं गिल 810 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। विराट कोहली 775 अंक के साथ तीसरे नंबर पर जबकि रोहित शर्मा 775 चौथे पायदान पर हैं। इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले महीने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है।
गिल ने वर्ल्ड कप के दौरान बाबर को पीछे छोड़ा था और टॉप पर काबिज हुए थे। फिलहाल भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा नहीं है। साउथ अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन को नुकसान झेलना पड़ा है।
New No.1 T20I bowler 🏅 New No.1 ODI batter 🏅
Wholesale changes at the top of the charts in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings 😲https://t.co/Q4Qusm53Q5
— ICC (@ICC) December 20, 2023
दूसरी तरफ टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैकिंग की बात करें तो स्पिनर रवि बिश्नोई से नंबर वन की बादशाहत छिन गई है। इंग्लैंड के आदिल राशिद तीन पायदान की छलांग के साथ अब टॉप पर काबिज हो गए हैं। जबकि बिश्नोई अभी तीसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान बरकरार हैं।