Breaking News

ICC Rankings: शाहीन अफरीदी फिर बने नंबर 1 वनडे गेंदबाज, संजू सैमसन को भी हुआ फायदा

आईसीसी ने बुधवार को वनडे और टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक बार फिर नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज से बादशाहत छीनी है। वह तीन पायदान के फायदे के साथ टॉप पर काबिज हुए हैं। वहीं महाराज तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी इस रैंकिंग में फायदा हुआ है। 
शाहीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों में 12.62 की औसत से 8 विकेट चटकाए। उन्होंने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नंबर-1 रैंकिंग हासिल की थी। वहीं शाहीन के हमवतन हारिस राऊफ 14 स्थान के सुधार के साथ 13वें पर आ गए हैं। 
दूसरी तरफ पाकिस्तान के पेसर नसीम शाह ने भी अपने करियर की नई सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। वह 14 स्थान ऊपर चढ़कर 55वें पर पहुंच गए हैं। वहीं वनडे बल्लेबाजों की सूची की बात करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर बरकरार हैं। 
वहीं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 बैटिंग रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। सैमसन 27 पायदान ऊपर चढ़कप 39वें स्थान पर आए हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इसमें दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सैमसन ने पहले मैच में शतक ठोका था लेकिन वह दूसरे मुकाबले में शून्य पर पवेलियन लौटे। भारत के रवि बिश्नोई गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में जगह मिली है। वह सातवें स्थान पर हैं। 

Loading

Back
Messenger