Breaking News

ICC Rankings: यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा, टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में छठे पायदान पर पहुंचे

टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज तैयार है। इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है। वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी। बहरहाल, इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी रैंकिंग्स में बड़ी छलांग लगाई है। यशस्वी आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। 
हालांकि, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर बने हुए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को आईसीसी रैंकिंग्स में बड़ा फायदा मिला है। दरअसल, ट्रेविस हेड रैंकिंग में 16वें नंबर पर काबिज हैं। साथ ही वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स और ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड की रैंकिंग में सुधा हुआ है। भारतीय टीम के ताबड़तोड़ फिनिशर रिंकू सिंह और आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में 32वें नंबर पर काबिज है। 
वहीं आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में भारतीय टीम पहले नंबर काबिज है। इसे अलावा ऑस्ट्रेलिया 257 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया के 264 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के 7 रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर है। 

Loading

Back
Messenger