Breaking News

IND vs SA केपटाउन की खराब पिच पर ICC का फैसला, दो दिन ही चला टेस्ट मैच

आईसीसी ने भारत और साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट की खराब पिच पर अपना फैसला सुनाया है। आईसीसी ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेले गए मैच की पिच को अंसतोषजनक करार दिया है। 
ये फैसला आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत लिया गया है। बता दें कि, ये इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच था, जो दो दिन के भीतर समाप्त हो गया था। मैच में केवल 107 ओवर यानी 642 गेंदें फेंकी गईं। भारत ने केपटाउन में सात विकेट से जीत हासिल कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की। 
 
ICC मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने केपटाउन टेस्ट को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें मैच अधिकारियों की चिंता व्यक्त की गई और मूल्यांकन के बाद न्यूलैंड्स पिच को असंतोषजनक माना गया। ब्रॉड ने कहा कि न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था। पूरे मैच के दौरान गेंद तेजी से और कभी-कभी खतरनाक तरीके से उछली, जिससे शॉट खेलना मुश्कि हो जाता था। कई बल्लेबाजों के दस्तानों पर गेंद लगी और अजीब उछाल के कारण कई विकेट भी गिरे। 

वहीं बता दें कि, अगर आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस में अगर किसी पिच या आउटफील्ड को अच्छा नहीं माना जाता है तो उसे डिमेरिट अंक दिए जाते हैं। एक डिमेरिट अंक उन वेन्यू को दिया जाता है, जिनकी पिच और आउटफील्ड को मैच रेफरी असंतोषजनकर मानते हैं।  

Loading

Back
Messenger