Breaking News

ICC World Cup 2023 के लिए ट्रॉफी और टीमों के कप्तान के साथ जारी हुआ पोस्टर

भारत आईसीसी विश्व कप 2023 की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस आईसीसी विश्व कप 2023 के अंत में अक्टूबर और नवंबर महीने में भारत में आयोजित होगा। आईसीसी विश्वकप के लिए आईसीसी ने इसका एक खास पोस्टर भी जारी कर दिया है। इस पोस्टर में विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों कप्तान आईसीसी विश्व कप की ट्रॉफी के साथ दिख रहे है।
 
इस पोस्टर में खिलाड़ियों के बीच में ट्रॉफी रखी है। विश्व कप में खेलने वाली 10 टीमों के कप्तान ट्रॉफी के आसपास खड़े नजर आ रहे है। गौरतलब है कि आईसीसी विश्व कप 2019 का विजेता इंग्लैंड है। वहीं अब तक ये खिताब सर्वाधिक बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। ऑस्ट्रेलिया पांच बार खिताब जीत चुकी है।
 
आईसीसी द्वारा जारी पोस्टर की बात की जाए तो इस पोस्टर में बटलर के बाईं ओर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं, उनके बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, श्रीलंका के दासुन शनाका और न्यूजीलैंड के टॉम लाथम हैं। इसके बाद कमिंस के दाई ओर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल और अंत में जिम्बाब्वे के क्रेग एर्विन खड़े दिख रहे हैं। इस पोस्टर के बैकड्रॉप में मुंबई शहर रोशनी में जगमगाता हुआ दिखा है। हालांकि बता दें कि ये सिर्फ एक पोस्टर है। अभी कैप्टन फोटोशूट नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि ऑफिशियल फोटोशूट विश्व कप की शुरुआत से एक सप्ताह पहले किया जाएगा।
 
भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। वहीं भारत की टीम विश्व कप में अपना पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी।
विश्व कप के दौरान देश और दुनिया के क्रिकेट फैंस सबसे अधिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साहित है। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला होना था। अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा। बल्कि इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया है। अब 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को यानी एक दिन पहले खेला जाएगा। ये बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत होगी और इस दिन पहला नवरात्र मनाया जाएगा।

Loading

Back
Messenger