Breaking News

ICC Rule: अगर नहीं खेले गए सेमीफाइनल मैच तो जानिए कौन सी टीमों के बीच होगा फाइनल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चुका है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब सिर्फ तीन मुकाबले खेले जाने है, जो की नॉकआउट मुकाबले होंगे। इनमें कुल दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी के सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमों का ऐलान हो चुका है जिसमें भारत न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को मैच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को होगा। वहीं अब सेमीफाइनल से पहले ये भी सवाल उठ रहा है कि अगर इन मैचों में बारिश रोड़ा अटकाती है और मैच वॉशआउट होते हैं तो फाइनल मैच किन टीमों के बीच होगा। विश्व कप में आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकलता है तो प्लेइंग कंडीशंस को आगे रखा जाएगा। प्लेइंग कंडीशंस को देखते हुए ही टीम को आगे भेजा जाएगा।
 
मुंबई और कोलकाता के स्टेडियम में दोनों सेमीफाइनल मैच खेलने जाने है। इन दोनों ही जगहों पर बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अगर बारिश होती है तो मैच बारिश की भेंट चढ़ सकते है। ऐसे में ये तय करना की कौन सी टीमों के बीच 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ये जरुरी है। 
 
विश्व कप 2023 में जो प्लेइंग कंडीशंस बनाई गई है उसके मुताबिक सेमीफाइनल मैच में अगर पहले दिन मैच शुरू होने के बाद बारिश ने खलल डाला तो दूसरे दिन मैच फिर से शुरू किया जाएगा। इस संबंध में अंपायर और मैच अधिकारी चाहेंगे की पहले दिन ही मैच का नतीजा निकल सके। ऐसे में 50 की जगह 20-20 ओवर के मैच खेलने होंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैच कोल्ड ऑफ में जाएगा और रिजर्व डे पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल मुकाबले के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया है।
 
ऐसे होगा मैच
अगर पहले दिन टॉस होने के बाद बारिश आती है और कुछ ओवर फेंकने के बाद बारिश आती है तो मैच शुरू नहीं होगा। बाकी मैच अगले दिन खेला जाएगा। अगर दूसरे दिन भी बारिश आती है तो कम से कम 20-20 ओवर का मैच कराया जाएगा। अगर इस दिन भी मैच नहीं हुआ तो पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर रहने वाली टीम को आगे जाने का मौका मिलेगा। अगर सेमीफाइनल मैच टाई होता है तो इसका नतीजा सुपर ओवर से निकलेगा। सुपर ओवर तबतक कराया जाएगा जब तक किसी एक टीम के फेवर में फैसला नहीं हो जाता है।

Loading

Back
Messenger