Breaking News

भारत के WTC Final में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा, ICC ने जारी किए समीकरण

आईसीसी ने सभी टीमों के डब्ल्यूटीसी फाइनल समीकरण जारी किए हैं। इसमें भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पिछले दो चक्र के फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब रही थी, लेकिन उन्हें खिताब नसीब नहीं हुआ। पहली बार न्यूजीलैंड ने तो दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत के हाथों से खिताब छीना। वहीं अब टीम इंडिया की नजरें लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचकर खिताब के सूखे को खत्म करना होगा। 
भारत फिलहाल डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है। भारत के खाते में फिलहाल 68.52 प्रतिशत पॉइंट्स है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेसस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में तीन टीमों के खिलाफ 10 और टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर भारत ये 10 के 10 टेस्ट मैच जीतने में सफल रहता है तो वह अधिकतम 85.09 प्रतित अंकों तक पहुंच सकता है, अगर कोई कटौती नहीं होती है। हालांकि, टीम इंडिया के लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इन 10 में से 5 टेस्ट भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेले हैं। 
भारत की नजरें घर पर खेलने जाने वाले अन्य 5 टेस्ट मैचों पर होगी। रोहित शर्मा एंड बिग्रेड 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर भारत ये पांचों टेस्ट जीतने में सफल हो जाता है तो वह अधिकतम 79.76 प्रतिशत अंकों तक पहुंच जाएगा। ऐसे में उनके फाइनल में पहुंचने के चांसेस काफी ज्यादा रहेंगे। 

Loading

Back
Messenger