Breaking News

आईसीसी ने टी20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईसीसी) ने पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में हुए टी20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा के लिए सोमवार को तीन सदस्यीय समिति गठित की।
समिति में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर ट्वोज और आईसीसी के अन्य दो निदेशक लॉसन नायडू तथा इमरान ख्वाजा को जगह मिली है।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘आईसीसी बोर्ड पुष्टि करता है कि आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा होगी। तीन निदेशक रोजर ट्वोज, लॉसन नायडू और इमरान ख्वाजा के मार्गदर्शन में यह होगा और ये इसी साल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।’’

समझा जाता है कि आईसीसी को न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में मैचों के आयोजन पर दो करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।
पता चला है कि टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण के लिए आवंटित बजट लगभग 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर था और यह पाया गया कि बजट में काफी इजाफा हुआ जिस पर वैश्विक संस्था के कुछ प्रभावशाली बोर्ड सदस्यों ने आपत्ति जताई।

खराब स्तर की ‘ड्रॉप इन’ पिचों, टिकट प्रणाली और साजो-समान से जुड़े मुद्दों ने आईसीसी की परेशानी और बढ़ा दी। विभिन्न निविदाएं सौंपे जाने को लेकर भी चिंता जताई गई है।
समझा जाता है कि समिति आईसीसी के कुछ शीर्ष अधिकारियों की भूमिका की भी गहन जांच करेगी।
आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। हालांकि आधिकारिक कारण यह बताया गया था कि हर साल होने वाले आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों (पुरुष और महिला) का असर पड़ रहा है।

अमेरिका में क्रिकेट की संचालन संस्था यूएसएसी को औपचारिक तौर पर नोटिस पर रखा गया है और आईसीसी की एसोसिएट सदस्यता पात्रता का अनुपालन करने के लिए 12 महीने का समय दिया गया है।
आईसीसी एसोसिएट सदस्यता पात्रता के अनुसार यूएसएसी दो नियमों संचालन (2.2 बी एक) और प्रशासन तथा कार्यकारी ढांचे (2.2 बी दो) पर खरा नहीं उतरता।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट चिली को औपचारिक रूप से नोटिस दिया गया है और आईसीसी सदस्यता मानदंडों के अपने वर्तमान गैर अनुपालन को सुधारने के लिए उन्हें 12 महीने का समय दिया गया है।’’
मुख्य कार्यकारियों की समिति (सीईसी) ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए आठ क्षेत्रीय क्वालीफाइंग स्थानों के आवंटन की पुष्टि की। इसमें अफ्रीका और यूरोप से दो-दो टीमें, अमेरिका महाद्वीप से एक और एशिया तथा ईएपी क्षेत्रीय फाइनल से कुल तीन टीमें क्वालीफाई करेंगी।

आईसीसी ने साथ ही पुष्टि की कि 2030 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 12 की जगह 16 टीम का टूर्नामेंट होगा।
महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर की कट ऑफ तारीख की भी पुष्टि की गई जो 31 अक्टूबर 2024 है।
सीईसी ने एलीट पैनल के प्रतिनिधि के रूप में पॉल रीफेल को क्रिकेट समिति में नियुक्त करने को स्वीकृति दी।

Loading

Back
Messenger