Breaking News

ICC T20 Team Of The Year 2023 का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023 का ऐलान कर दिया है। आईसीसी की इस टीम में साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भारत के चार खिलाड़ी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। अच्छी बात ये है कि इस टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिनका बल्ला जमकर हल्ला बोला है और उन्होंने इस फॉर्मेट में एकछत्र राज किया है। 

आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023 में भारत के चार, जिम्बाब्वे के 2, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और युगांडा की टीम के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। भारतीय खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, ओपनर यशस्वी जयसवाल, स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। वही, इंग्लैंड के फिल साल्ट, वेस्टइडींज के निकोलस पूरन को चुना गया है। 

निकोलस पूरन इस टीम के विकेटकीपर नियुक्त किए गए हैं। आयरलैंड के मार्क एडेयर, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन, युगांडा के अल्पेश रामजानी और जिम्बाब्वे के सिंकदर रजा और रिचर्ड नगारवा को जगह मिली है। इन सभी ने बीते साल इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप ईयर होने की वजह से बहुत कम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट बड़े देशों ने खेली है। 

आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023 इस प्रकार हैं

 यशस्वी जयसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रामजानी, मार्क एडेयर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा और अर्शदीप सिंह।

 

Loading

Back
Messenger