Breaking News

ICC T20 Women World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी जानें कौन सी टीम, दूसरे सेमिफाइनल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में होगा मुकाबला

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 24 फरवरी को इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल खेलने के लिए दोनों ही टीमें काफी उत्सुक है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम ने कोई मुकाबला नहीं हारा है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल की राह काफी मुश्किल होने वाली है।
 
ये पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई है। सुने लूस के नेतृत्व में टीम का लक्ष्य फाइनल तक का सफर तय करने का होगा। बता दें कि इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दमदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पर ती। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम इससे पहले विश्व विजेता रही है। टीम का जोर होगा कि वो फाइनल में एंट्री कर सके।
 
इंग्लैंड की टीम का टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट के नेतृत्व में टीम ने अपने ग्रुप में हर टीम को मात दी थी। अपने ग्रुप में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से, आयरलैंड को 4 विकेट से, भारत को 11 रन से और पाकिस्तान को 114 रन के बड़े अंतर से इंग्लैंड की टीम ने हराया था। टूर्नामेंट में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है। टीम अब तक टूर्नामेंट में अजय रही है। इंग्लैंड अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर थी। 
 
इंग्लैंड के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। हालांकि ग्रुप स्टेज के दौरान टीम ने दो-दो मुकाबले जीते और हारे थे। हालांकि टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बेहतर नेट रन रेट के कारण मिला।
 
इस दिन होना है मुकाबला
जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 24 फरवरी को होगा। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। बता दें कि ये मुकाबला शाम 6.30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 6 बजे टॉस किया जाएगा।
 
ये हैं दोनों टीमें
इंग्लैंड की महिला टीम: हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मैया बाउचर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लस्टोन, साराह ग्लेन, एमी जोंस (विकेटकीपर), नैट सिवर, लॉरेन विनफील्ड हिल, डेनी वॉयट
 
साउथ अफ्रीका की महिला टीम: सुने लूज (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नाडिने डि क्लर्क, एनरी डर्कसन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्टा, मैरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, लौरा वॉल्वार्ट

Loading

Back
Messenger