Breaking News

ICC T20 Women World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में आसान नहीं होगी साउथ अफ्रीका की राह, इस समय देख सकेंगे मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहा महिला टी20 विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम मुकाम की तरफ पहुंचने लगा है। इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल मुकाबले तक का सफर तय करने में सफलता हासिल कर सकी है।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया कुल पांच बार टूर्नामेंट जीत चुकी है, जबकि सातवीं बार फाइनल का टिकट भी पक्का किया है। अब दक्षिण अफ्रीका को हराकर छठी बार ऑस्ट्रेलिया खिताब पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में खिताब जीतकर पहली बार विश्व विजेता बनना चाहेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया जैसी धुरंदर टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका के लिए ये मुश्किल हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत है। दोनों टीमें अब तक टी20 मैचों में कुल छह बार भिड़ चुकी है। इन सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही जीत दर्ज की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका कोई भी मुकाबला जीतने में सफल नहीं रही है। इस टूर्नामेंट में भी दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया एक बार मात दे चुकी है जबकि फाइनल मुकाबले में दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ने वाली है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम सभी हारों का बदला लेने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी और दक्षिण अफ्रीका को विश्व विजेता बनाएगी।

यहां होना है मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को होना है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 6.30 बजे शुरू होगा। बता दें कि मुकाबला शुरु होने से आधा घंटा पहले यानी 6 बजे टॉस होगा।

ये हैं संभावित टीमें
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीदर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी एलिस पैरी, मेगन शूट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम

 साउथ अफ्रीका की महिला टीम: सुने लूज (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नाडिने डि क्लर्क, एनरी डर्कसन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्टा, मैरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, लौरा वॉल्वार्ट

Loading

Back
Messenger