Breaking News

ICC T20I Rankings: हार्दिक पंड्या ने वानिंदु हसरंगा से छीनी बादशाहत, भारतीय खिलाड़ी बना नंबर 1 ऑलराउंडर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से अहम योगदान निभाने वाले पंड्या ने वानिंदु हसरंगा को पछाड़ दिया है। जिसके बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में हार्दिक पंड्या दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। ये पहली बार है जब हार्दिक पंड्या पहली बार आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किए हैं। 
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। साथ ही उन्होंने आखिरी ओवर में 2 विकेट लिए और भारत को ये जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। 
भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पंड्या को आईसीसी से खास तोहफा मिला। आईसीसी टी20आई ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पंड्या ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के नंबर-1 का टैक छीन लिया। इसके अलावा टी20आई ऑलराउंडर रैंकिंग में मार्कस स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ। 

वहीं टी20 मेंस बॉलिंग रैंकिंग में एनरिक नॉर्खिया ने 7 स्थान की छलांग लगाए और दूसरा स्थान पर काबिज हो गए हैं। वहीं पहले नंबर पर इंग्लैंड के आदिल राशिद 718 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजे गये, उन्होंने 12 स्थानों की छलांग लगाई। बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट अपने नाम किए। 

Loading

Back
Messenger