Breaking News

ICC T20I Rankings: आईसीसी रैंकिंग में Shubman Gill को बड़ा फायदा, यशस्वी ने लगाई छलांग

आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की है। हाल ही में खत्म हुई भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद शुभमन गिल को बड़ा फायदा हुआ है। इस दौरान गिल ने 36 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। उनके अलावा टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी आईसीसी की रैंकिंग में फायदा हुआ है। 
दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20आई सीरीज के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में शुभमन गिल ने 36 स्थान की छलांग लगाई है। शुभमन गिल आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में 37वें पायदान पर पहुंचे हैं। 
वहीं गिल भारत की तरफ से चौथे हाइएस्ट प्लेयर बने हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिाय है। रोहित शर्मा टी20 रैंकिंग में 42वें स्थान पर है, जबकि विराट कोहली 51वें पायदान पर है। इन दोनों ही दिग्गज ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 से विदाई ले ली है। 
इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 125 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए। पहले दो टी20 मैच को मिस करने के बाद उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की। जायसवाल ने चौथे टी20 मैच में नाबाद 93 रन की पारी केली और तीन मैचों में 141 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 रन रहा। 
इसके अलावा जिम्बाब्वे पेसर मुझरबानी को आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग ने 11 स्थान की छलांग लगा और अब वह 44वें पायदान पर मौजूद है। जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 36 स्थान की छलांग लगाई और वह 46वें पायदान पर पहुंच गए। मुकेश कुमार ने आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 21 स्थान की छलांग लगाई और वह 73वें पायदान पर है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर है।

Loading

Back
Messenger