Breaking News

ICC Test Cricketer Of the year: आईसीसी ने जारी की ‘टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर’ की सूची, लिस्ट में आर अश्विन का भी नाम

आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनी की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आर अश्विन बतौर एकमात्र खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और उस्माना ख्वाजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 
वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की सूची में भारतीय खिलाड़ियों का ही दबदबा था, लेकिन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने हर जगह भारतीय टीम को पछाड़ा है। आईसीसी रैंकिंग में पीछे करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर की सूची में भी दो खिलाड़ियों के साथ जगह बनाई है, जबकि भारत की ओर से अश्विन ही शामिल हो सके हैं।
अनुभवी भारतीय स्टार ऑलराउंडर अश्विन ने इस सूची में तीसरी बार जगह बनाई है। इससे पहले वह 2021 में भी नॉमिनी लिस्ट में थे, जबकि 2016 में उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया था। अश्विन ने इस साल भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 मैचों में पूरे 25 विकेट चटकाए थे। 
इसके अलावा अश्विन ने इस सीरीज में बल्ले से प्रदर्शन करते हुए 86 रन भी बनाए थे। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। इसके बाद अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी कमाल  किया था। 

Loading

Back
Messenger