Breaking News

ICC Test Team Rankings: भारत से छिन गया नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने शुक्रवार को तीनों फॉर्मेट रैंकिंग जारी की। जिसमें भारतीय टीम ने टेस्ट का ताज यानी नंबर 1 स्थान गंवा दिया। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में शिकस्त देने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर 1 पर काबिज हो गई है। जबकि भारत दूसरे नंबर पर फिसल गया है। 
टेस्ट रैंकिंग में इन दोनों टीमों के पायदान में बदलाव हुआ जबकि चौथे से 9वें स्थान पर विराजित टीमों की स्थिति स्थिर है। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत को डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 
इस जीत से ऑस्ट्रेलिया को अपनी रेटिंग सुधारने का मौका मिला है। वो 124 अंक के साथ नंबर -1 पर पहुंची है। जबकि भारत 120 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। 
वहीं भारतीय टीम को भले ही टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप स्ठान गंवाना पड़ा हो, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में उसका दबदबा बरकरार है। भारतीय टीम वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग दोनों में शीर्ष स्थान पर काबिज है। भारत के वनडे में 122 रेटिंग है। वह ऑस्ट्रेलिया (116) से 6 अंक आगे है। दक्षिण अफ्रीका (112) तीसरे, पाकिस्तान (106) चौथे और न्यूजीलैंड (101) टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं। 

भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में भी एकतरफा राज कायम है। वह 264 रेटिंग के साथ टॉप स्थान पर कायम है। ऑस्ट्रेलिया (257) दूसरे स्थान पर है और भारत से सात अंक पीछे है। इंग्लैंड की टीम (252) तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका (250) ने छठे से चौथे स्थान पर छलांग लगाई। पाकिस्तान को भी दो स्थान का नुकसान हुआ और वो सातवें स्थान पर खिसका। पाकिस्तान के 247 अंक हैं।

Loading

Back
Messenger