वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में दो महीने का समय भी शेष नहीं रह गया है। वहीं इसकी तैयारियों को लेकर आईसीसी ने कमर कस ली है। ऐसे में सभी देशों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार अपनी 15 सदस्यीय टीम पांच सितंबर तक सौंपनी होगी। जबकि अंतिम टीम 27 सितंबर तक सौंपी जा सकती है। इस बीच दोनों टीमों में जितना संभव हो बदलाव किए जा सकते हैं।
बता दें कि, वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमों को कब तक अपनी टीमों के नाम देने हैं उसकी जानकारी आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर शेयर की हैं। आईसीसी ने जानकारी दी है कि सबी टीमों को 27 सितंबर तक अपने स्क्वॉड का ऐलान करना होगा। वहीं 5 सितंबर से 27 सितंबर तक कोई भी देश अपनी टीम में बदलाव करना चाहेगा तो उसे इसके लिए आईसीसी से अनुमति लेनी होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि एशिया कप के बाद बीसीसीआई वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर सकती है।
The final date to submit the 2023 World Cup squad is 27th September. (PTI). pic.twitter.com/nAzqKdV3hD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2023
गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के साथ भिड़ना होगा। जबकि 15 अक्टूबर को भारतीय टीम अपनी चिर प्रतिद्विंदी टीम पाकिस्तान से टकराएगा। इसके अलावा चौथा मैच टीम इंडिया 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। और पांचवां 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिडे़गा।