#WATCH | MEA spokesperson Arindam Bagchi says, “We have seen these reports regarding the Pakistan cricket team’s participation in the upcoming ICC World Cup to be hosted by India. Pakistan cricket team will be treated just like the cricket team of any other country participating… pic.twitter.com/pOmTLomYd7
— ANI (@ANI) August 11, 2023
वहीं, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम ने सिक्योरिटी को लेकर चिंता जाहिर की थी। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बेहतर सुरक्षा की मांग रखते हुए टीम को भारत भेजनी की इजाजत दी। भारत ने भी एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना किया था, जिस कारण एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। फाइनल भी श्रीलंका में होगा।