Breaking News

ICC Women’s T20 WC 2023: जानें इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर और विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है, किसका बना है दबदबा

आईसीसी टी20 महिला विश्व कप 2023 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा चुके है। इन मुकाबलों में खेलने के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर कमाल दिखाया है। किसी के बल्ले ने कमाल दिखाया है तो किसी ने फिल्डिंग करते हुए खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाए है। महिला खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर।

सर्वाधिक स्कोर
इस टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ 21 फरवरी को खेलते हुए बनाया है। इंग्लैंड की टीम ने 213 रनों का टारगेट पांच विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान को दिया था। हालांकि पाकिस्तान की टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर सकी। इससे पहले 2020 में ये दक्षिण अफ्रीका ने 195 रनों का टारगेट थाईलैंड की टीम को दिया था।

इस टीम को मिली सबसे बड़ी जीत
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए ग्रुप मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान पर 114 रनों की जीत हासिल की है। ये सर्वाधिक बड़ी जीत है जो रनों के लिहाज से दर्ज की गई है। रनों के अलावा अगर विकेट के लिहाज से बात करें तो इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया था जबकि मुकाबले में 25 गेंदें शेष थी।

सर्वाधिक रन
इंग्लैंड की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार पर्फॉर्म किया है। इंग्लैंड की ही ऑलराउंडर नेट सिवर सर्वाधिक रन बनाने में रही है। उन्होंने चार मुकाबलों में 176 रन बनाए है।

सर्वश्रेष्ठ पारी
पाकिस्तान की टीम की मुनीबा अली ने आयरलैंड की टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 68 गेंदों में 102 रन जड़े थे। इस विश्व कप में मुनीबा ही ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतक जड़ा है। 

सर्वाधिक छक्के
भारत की स्मृति मंधाना ने टूर्नामेंट में चार छक्के जड़कर सबसे अधिक छक्के लगाने की लिस्ट में शीर्ष पर काबिज है।

सबसे अधिक बल्लेबाजी औसत
इस टूर्नामेंट में अब तक भारत की धाकड़ बल्लेबाज ऋचा घोष से सबसे अधिक औसत से रन बनाए है। उन्होंने 122 की औसत से रन बनाए है। 4 पारियों में वह तीन बार नाबाद रहते हुए कुल 122 रन जड़ चुकी हैं।

सर्वाधिक विकेट
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज सोफी एकलस्टोर चार मुकाबलों में आठ विकेट झटक चुकी है जबकि उन्होंने 61 रन दिए है। ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट और न्यूजीलैंड की ली ताहुहु भी 8-8 विकेट झटक चुकी है।

विकेटकीपर
विकेट के पीछे से टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करने में भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष शीर्ष पर है। ऋचा घोष णब तक छह विकेट झटक चुकी है। उन्होंने टूर्नामेंट में एक स्टंपिंग भी की है।

सर्वाधिक रनों की साझेदारी
टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों की साझेदारी दक्षिण अफ्रीका की वोलवार्ड्ट और ब्रिट्स ने की है। दोनों के बीच 117 रनों की साझेदारी हुई है जो कि बांग्लादेश के खिलाफ की गई है।

Loading

Back
Messenger