Breaking News

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, टीम इंडिया के पास 20 साल पुराना बदला लेने का मौका

वर्ल्ड कप 2023 में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक अपराजित रही टीम इंडिया से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी। भारत 20 साल पहले साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी। साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रनों से शिकस्त दी थी। 
वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। 
बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को कंगारू टीम ने अफ्रीकी टीम को 3 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। 
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगी। टीम इंडिया ने बुधवार को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल का टिकट कराया था। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 1983 वर्ल्ड कप और साल 2011 वर्ल्ड कप के इतिहास को दोहराने उतरेगी। बता दें कि, साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में रिकी पोंटिंग ने शानदार 140 रन ने टीम इंडिया को दूसरी बार खिताब जीतने से रोक दिया था। 

Loading

Back
Messenger