भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में रविवार 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भिड़ेंगी। जहां एक तरफ दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया है वहीं दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
दोनों टीमों के बीच जोरदार घमासान होने की संभावना है और दोनों की नजरें जीत के साथ वर्ल्ड कप अभियान शुरू करने पर होंगी। वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करेंगे।
IND vs AUS हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे में अबतक 149 बार भिड़ चुकी है जिसमें से 56 मैच भारत ने जबकि 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। साथ ही घर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उसे 32 में जीत जबकि 38 में हार झेलनी पड़ी है।
इसके अलावा न्यूट्रल वेन्यू की बात करें तो दोनों के बीच 26 वनडे खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 10 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच जीते हैं। वहीं आखिरी बार दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट का आखिरी मैच पिछले महीने 27 सितंबर 2023 को खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से शिकस्त दी थी। लेकिन इन तीन मैचों की सीरीज में सीरीज भारत ने अपने नाम की थी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे रैंकिंग
भारत वनडे रैंकिंग-1
ऑस्ट्रेलिया वनडे रैंकिंग-3
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।