Thank you India for such a warm welcome of Pakistan Cricket Team.
#Hyderabad #PakistanCricketTeam#BabarAzam𓃵 #ICCWorldCup pic.twitter.com/jr6kPn98Bp
— Maham Gillani (@DheetAfridian) September 27, 2023
पाकिस्तान के इस दल में 18 खिलाड़ी और 13 खिलाड़ी सहायक कर्मी शामिल थे। बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस बीच उनका आखिरी अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। इससे तीन बाद वे 6 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ करेंगे।