क्रिकेट का सबसे बड़ा और महा मुकाबला शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। दोनों टीमों ने विश्व कप 2023 में शानदार आगाज किया है। पहले दो मुकाबलों में दोनों टीमों को जीत मिली है। अब भारत और पाकिस्तान शनिवार को होने वाले मैच में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगी।
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है। इस विश्व कप के मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई गतिविधियां हो रही है। इस मैच से पहले स्टेडियम के बाहर भी कई सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है। स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर गुजरात पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और बम स्क्वाड टीमें अलग-अलग वर्दी में थीं। सुरक्षा के लिए आई सभी टीमों का लक्ष्य था कि मैच से पहले, मैच के दौरान और मैच के बाद आयोजन स्थल को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाए। जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस के हजारों कर्मचारी और अधिकारी दो दिनों तक कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे।
बंद की जाएगी रोड
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की ओर जाने वाली रोड को शनिवार की सुबह ही बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ परमिट वाले दर्शकों, अधिकारियों को ही बैरिकेडिंग के आगे जानेकी अनुमति उपलब्ध होगी। मैच के मद्देनजर सुरक्षा बेहद कड़ी रहेगी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान लगभग 20,000-25,000 से अधिक का स्टाफ होगा, इससे भी अधिक हो सकता है। मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास कर्मचारियों की कोई कमी नहीं होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखते हुए स्टेडियम के चारों ओर चेतक कमांडो की चार टीमें अंदर से आयोजन स्थल की सुरक्षा करेंगी और प्रत्येक टीम के पास एक बख्तरबंद वाहन होगा। पूरी तरह से काली वर्दी पहने कमांडो को कुछ दूरी से भी नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है। स्टेडियम के आसपास तैनात कर्मचारियों ने अपने हथियारों का निरीक्षण भी किया है।
गौरतलब है कि चेतक कमांडो की टीम को आमतौर पर चरम और संवेदनशील स्थितियों के लिए बुलाया जाता है। स्टेडियम के आसपास हर जोन में बुलेट प्रूफ वाहन भी तैनात होंगे। स्टेडियम के आसपास ही साइबर क्राइम, क्राइम ब्रांच, आर्थिक अपराध शाखा और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की विभिन्न टीमें भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद होंगी। बता दें कि कल शाम जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यास कर रही थी तो बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया था।