Breaking News

ICC World Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाक के बीच 15 अक्टूबर को Ahemdabad में होगा मुकाबला

भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस बार विश्व कप मुकाबले कुल 46 दिनों तक खेले जाएंगे। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जो एक ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए लड़ेंगी। इस बार विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

यानी विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच होगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा। विश्व कप 2023 की मेजबान भारतीय टीम अपने आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच 8 अक्बूटर को मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।

आईसीसी के विश्व कप टूर्नामेंट के शोकेस इवेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, पहली आठ टीमें पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी हैं। अंतिम दो टीमों का नाम 9 जुलाई तक सामने आ जाएगा। अंतिम दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

बता दें कि हर टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य नौ से खेलती है, जिसमें शीर्ष चार नॉकआउट चरण और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइंग होते हैं। शुरुआती मुकाबले और 2019 के सेमीफाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के आमना-सामना के अलावा, टूर्नामेंट कई महत्वपूर्ण संघर्षों से भरा है।

इस दिन होगा भारत पाक का मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बेहद अहम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसका ऐलान आईसीसी ने कर दिया है। इस मुकाबले में एक लाख से अधिक दर्शकों के होने की उम्मीद है। इससे पहले वर्ष 2019 में खेले गए विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थी, जिनके बीच हुए मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थी। ये मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया था।

इस दिन होगा सेमीफाइनल
वनडे वर्ल्ड कप में 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इसके अगले ही दिन यानी 16 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का समापन 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। बता दें कि आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे।

Loading

Back
Messenger