Breaking News

एक बार फिर बदलेगा World Cup 2023 का शेड्यूल? BCCI ने दिया ये बयान

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन है लेकिन एक बार फिर से इसके शेड्यूल में बदलाव होने की खबरें आ रही हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड कप का शेड्यूल बदला गया था लेकिन एक बार फिर इसमें बदलाव की मांग उठ रही है। हैदराबाद में लगातार दो दिन वर्ल्ड कप के मैच होने के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से इन मैचों के आयोजन में गैप की मांग की है। हालांकि, बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस अनुरोध को खारिज करते हुए वर्ल्ड कप शेड्यूल में किसी और बदलाव की मांग को ठुकरा दिया है। 
9 अगस्त को किए गए वर्ल्ड कप शेड्यूल के बदलाव में 9 मैचों के कार्यक्रम बदले गए थे। इससे पाकिस्तान और श्रीलंका का हैदराबाद में होने वाला 12 अक्टूबर का मैच 10 अक्टूबर को कर दिया गया था। इससे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को अब लगातार दो दिन वर्ल्ड कप मैच का आयोजन करना पड़ेगा। 9 अक्टूबर को इस स्टेडियम में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला होगा। साथ ही उसके अगले दिन ही यानी 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत होगी। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा कि, मैं ये नहीं कह सकता कि इसे निश्चित रूप से बदला जाएगा। लेकिन लगातार दो मैच आदर्श स्थिति नहीं है। मेरा मतलब है कि अगर बोर्ड पुनर्विचार कर रहे हैं तो ये बेहतर होगा। हमें सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम करना होगा। कोई भी चाहेगा कि दो वर्ल्ड कप मैचों के बीच एक दिन का गैप हो। हम अभी बी सुरक्षा एजेंसियों से ये देखने की बातचीत कर रहे हैं। ये संभव है या नहीं। साथ ही हम बीसीसीआई को भी लूप में रख रहे हैं। बीसीसीआई पूरी तरह से जानता है कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।  
बीसीसीआई ने ठुकाराई मांग
  • दो मैचों के आयोजन को लेकर हैदराबाद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। जिसके बाद HCA ने बीसीसीआई से इन मैचों के शेड्यूल में बदलाव करने की मांग की थी। 
  • हालांकि, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल में अब और बदलाव की संभावना नहीं है। क्योंकि, इसके लिए कई स्टेकहोल्डर्स को शामिल करने की जरूरत पड़ती है। 
  • एक मैच के लिए हैदराबाद पुलिस 2000-2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती करती है। 
  • वहीं टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ करेगी। वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों की आधिकारिक बिक्री 25 अगस्त को शुरू होगी। 

Loading

Back
Messenger