Breaking News

ICC World Cup में फिर हुआ बड़ा उलट फेर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया, हार के यह रहे प्रमुख कारण

पाकिस्तान की टीम वर्षों बाद भारत में आई है और यहां हो रहे विश्व कप में काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। टीम वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले खेल चुकी है लेकिन जीत सिर्फ दो में मिली है। सोमवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम में आमने-सामने थी लेकिन अफगानिस्तान को भी पाकिस्तान हरा नहीं पाई। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दे दी। इसी के साथ एक बड़ा उलेटफर देखने को मिला है जब छोटी टीम ने बड़ी टीम को हराया है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम के हार के पांच सबसे बड़े कारण भी सामने आए हैं।
 
अधिक डॉट बॉल खेलना
पाकिस्तान की टीम का बल्लेबाजी का प्रदर्शन कोई खास दमदार नहीं रहा है। कुछ पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन स्ट्राइक रेट काफी कम था। पाकिस्तान के बल्लेबाज आमतौर पर चौक और चाको पर अधिक निर्भर करते हैं और स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाते। इसका नतीजा यह होता है कि खिलाड़ी सिंगल और डबल स्कोर नहीं कर पाते और डॉट बॉल काफी अधिक खेल जाते हैं जिसका असर टोटल स्कोर पर देखने को मिलता है।
 
खिलाड़ियों का फॉर्म
पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज ही फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। इसके बाद भी वह वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल है। यह नहीं फॉर्म में नहीं होने के बावजूद फखर जमान को शुरुआती मैच में खेलने का मौका दिया गया लेकिन जमान का बल्ला नहीं चला जिसके बाद अब्दुल्ला शफीक को टीम में शामिल किया गया है। अब तक चीनी जवाब लो में अब्दुल्ला ने अच्छी बल्लेबाजी की है आना की इमाम उल हक बली से कोई खास चमत्कार नहीं दिखा सके हैं। इमाम ने जरूर कुछ अच्छी और शानदार पारियां खेली है लेकिन उनके बल्ले से सभी पारियां कमजोर टीमों के खिलाफ निकली है। इमाम का स्ट्राइक रेट काफी कम हुआ है। 
 
बाबर आजम की कप्तानी में नहीं किया कमाल
आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी बाबर आजम ने कप्तानी को बेहद साधारण तरीके से किया है जिसका असर अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने मैच में भी देखने को मिला है। हर मैच में आजम की कप्तानी एक ही पैटर्न की रही है जिसका नतीजा यह रहा कि दूसरे खेमे को बाबर के अगले मूव का पता पहले ही चल जाता है। बता दें कि बाबर आजम ने जिस तरह से बोलिंग चेंज की फील्डिंग प्लेसमेंट किया और डिफेंसिव कप्तानी की उसे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को जीत हासिल करने में काफी आसानी हुई।
 
विकेट लेने में नाकाम रहे बल्लेबाज
पाकिस्तान की टीम की जीत बासी हमेशा अब्दुल रही है। दुनिया में पाकिस्तान को गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। हालांकि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम गेंदबाजों की कमी से जूझ रही है क्योंकि टीम के पास विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं है। टीम के स्क्वाड को देखा जाए तो एक शहंशाह अफरीदी है जो विकेट उड़ा सकते हैं लेकिन कोई अन्य गेंदबाज विकेट चटकाने में सक्षम नजर नहीं आता।
 
नहीं है टीम के पास अच्छे स्पिनर्स
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम के पास अच्छे स्पिनर्स की भी कमी है जिस कारण उन्हें अब तक तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ चुका है। भारत की विच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है लेकिन पाकिस्तान के टीम के पास स्पिनर्स ही नहीं है। पाकिस्तान के मुख्य स्पिनर उसामा मिर और उस्मान मीर ने अफगानिस्तान के खिलाफ कोई विकेट से नहीं किया।

Loading

Back
Messenger