Breaking News

ICC World Cup Semifinal: Manchester का बदला Mumbai में लेगी Rohit की अगुवाई में टीम, टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप में लगातार नौ जीत हासिल कर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपनी 10वीं जीत को पाने के लिए उत्सुक है। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा पर है।

न्यूजीलैंड ने वर्ष 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत को हराया था। ऐसे में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को हारने के बाद भारतीय टीम चाहेगी वानखेड़े स्टेडियम में टीम जीत हासिल करें। बालकनी स्टेडियम में ही वर्ष 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 वर्षों के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 

इस टूर्नामेंट के दौरान अबतक भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत कुल नौ मुकाबले लगातार जीतकर शीर्ष पोजिशन पर बनी हुई है। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही मोर्चे पर भारतीय टीम ने शानदार पकड़ बनाई हुई है। पूरी टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है, जिससे साफ है की भारतीय टीम का फॉर्म जबरदस्त है। भारत को इस सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने में अधिक परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

ये है टीमें

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

Loading

Back
Messenger