Breaking News

इस अफगान खिलाड़ी के सामने MS Dhoni ने रखी शर्त, कहा- ’20 किलो वजन कम कर लो मैं टीम में…’

आईपीएल 2024 की ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है, जिसके लिए  सभी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं फैंस भी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी को वजन कम करने की शर्त रखते हुए आईपीएल टीम में शामिल करने को कहा है। 
 
दुनिया भर में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका शरीर एथलेटिक नजरिए से पूर तरह से फिट नजर नहीं आता है। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजदार भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं, हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई बार अच्छी पारियां खेली हैं। इस अफगान खिलाड़ी ने 84 वनडे मुकाबलों में 33 की औसत से बेहतरीन 2727 रन बनाए जिसमें उनके 6 शतक भी शामिल हैं। 
उधर टी20 में शहजाद ने 73 मैचों में 29.92 की औसत से 2048 रन बनाए हैं। लेकिन इन आंकड़ों के बाद वो अक्सर अपने वजन के कारण चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने धोनी के साथ बातचीत को लेकर खुलासा किया। 
इस दौरान अफगान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, टाई मैच के बाद मेरी एमएस धोनी से लंबी बातचीत हुई। वह एक शानदार कप्तान हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए भगवान का उपहार हैं। वह एक अच्छे इंसान हैं। हमने मोहम्मद शहजाद के बारे में काफी बातें की, मैंने धोनी भाई से कहा कि शहजाद आपका बड़ा फैन है। 
फिर असगर ने धोनी के मजाकिया जवाब के बारे में बताते हुए कहा कि, धोनी ने कहा कि शहजाद का पेट बड़ा है और अगर वह 20 किलो वजन कम कर ले तो मैं उन्हें आईपीएल में चुनूंगा लेकिन जब शहजाद सीरीज के बाद अफगानिस्तान लौटे तो उनका वजन 5 किलो और बढ़ा हुआ था। 

Loading

Back
Messenger