Breaking News

PAK vs SL: अगर पाक बनाम श्रीलंका मुकाबला बारिश में धुला, तो फाइनल में भारत से कौन टकराएगा?

एशिया कप 2023 सुपर 4 में आज पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका में फाइनल के लिए भिड़ंत होगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर आज पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी।
बता दें कि, इस एशिया कप में फैंस और टीमों की चिंता बारिश ने सबसे ज्यादा बढ़ाई है। जिस कारण कोलंबो में होने वाले पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले में बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में मुकाबले में कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। 
श्रीलंका का रन रेट बेहतर
बारिश से पहले भी कई मैच प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले में भी बारिश का असर दिख सकता है। वहीं अगर बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द होता भी है तो फाइनल में श्रीलंकाई टीम बेहतर रन रेट के कारण फाइनल में पहुंचेगी। 
दरअसल, श्रीलंकाई टीम सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के ही बराबर 2 अंकों के बावजूद दूसरे स्थान पर है। जबकि पाकिस्तान टीम तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका का रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है। श्रीलंका को अभी तक सिर्फ भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। 
श्रीलंका का रन रेट -0.200 है। जबकि पाकिस्तान-1.892 है। इसका मतलब है कि फाइनल में पहुंचने की हकदार श्रीलंकाई टीम है। लेकिन बारिश ने इस मुकाबले में खलल नहीं डाला तो दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला ‘करो या मरो’ का होने वाला है। 

Loading

Back
Messenger