Breaking News

अगर तुम मुस्लिम धर्म अपनाते हो तो… दिनेश कनेरिया ने वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

इन दिनों पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काफी चर्चाओं में है। इसकी वजह उनका हमास पर दिया गया बयान है। उनके हमास पर दिए बयान पर बहस छिड़ गई है। 
पाकिस्तान के धाकड़ विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने हैदराबाद में खेले गए श्रीलंकाई के खिलाफ मुकाबले की जीत को गाजा अटैक के पीड़ितों को समर्पित भी की थी। हालांकि, रिजवान के उस ट्वीट पर काफी विवाद हुआ था।
 
वहीं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम को हाल ही में भारत से करारी हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद उन्हीं के टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया का दर्द भी छलक पड़ा। पाकिस्तान टीम में आखिरी हिन्दू खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने रिजवान को लेकर कई ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान टीम पर हमला बोला। उन्होंने साथ ही अहमद शहजाद का पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह श्रीलंकाई पूर्व ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान को इस्माल कबूल करने की सलाह दे रहे हैं। 
दरअसल, दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूप का कालाचिट्ठा खोला। इस दौरान उन्होंने लिखा , चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, मेरे साथ हर दिन होता था। दांबुला में 2014 में खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में ऐसा हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज दिलशान पारी खत्म करने के बाद पेविलियन की ओर लौट रहे हैं और उसी समय अहमद शहजाद ने उनसे कहा कि अगर आप मु्स्लि नहीं है और बाद में धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनते हैं तो कुछ भी करिए स्वर्ग जाएंगे। 
वहीं अहमद शहजाद की बात पर दिलशान कुछ कहते हैं लेकिन वो सुनाई नहीं देता है। इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर कहता है कि तो आग के लिए तैयार रहो। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर किसी ने आलोचना की थी। वहीं पीसीबी ने इस पर कहा था कि, अहमद शहजाद का बयान मूर्खतापूर्ण है। बोर्ड ने वादा किया था कि शहजाद पर इसकी जांच होगी हालांकि, फिर क्या हुआ इस पर कोई जानकारी नहीं है। 

दूसरी तरफ दानिश कनेरिया हमेशा यही कहते हैं कि उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ। पाकिस्तान बोर्ड ने तमाम मैच फिक्स करने वाले क्रिकेटरों को बहाल कर दिया और सबके पास कुछ न कुछ काम है। लेकिन दरकिनार कर दिया गया। बता दें कि, दानिश कनेरिया पर 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप भी लगे थे जिसमें वह दोषी भी पाए गए थे। इसके बाद पीसीबी ने उन्हें बैन कर दिया था। जब दानिश ने अपना दर्द दुनिया के सामने लाया तो शोएब अख्तर सहित कुछ खिलाड़ियों ने दबी जुबां में इस पर अपनी मुहर भी लगाई। 

Loading

Back
Messenger