Breaking News

Border Gavaskar Trophy में ऑलआउट होकर भी भारत को मिली 223 रनों की बढ़त, Axar शतक से चूके

नागपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी 400 रन पर खत्म हुई है। पहली पारी के बाद भारतीय टीम को 223 रनों की लीड मिली है। इस लीड के हीरो रोहित शर्मा और अक्षर पटेल रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 120 रनों बनाए जबकि अक्षर पटेल अपने शतक से चूक गए मगर उन्होंने 84 रन बनाए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 70 रन बनाए थे। नागपुर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 177 रन बनाए थे और भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए है।

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और भारत का स्कोर 400 रन पर पहुंचाने में मदद की। अक्षर पटेल नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 84 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों की नींद उड़ गई। हालांकि अक्षर का विकेट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बोल्ड कर हासिल किया। इसी के साथ भारत की पारी 400 पर सिमट गई। बोल्ड होने के साथ ही अक्षर का शतक पूरा करने का सपना अधूरा रह गया।

बता दें कि तीसरे दिन भारत के पास 223 रनों की लीड है जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव बना हुआ है। तीसरे दिन पहला विकेट रवींद्र जडेजा का गिरा जो 70 रनों की पारी खेल कर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा नाथन लायन का शिकार हुए। 328 के स्कोर पर जडेजा का विकेट गिरा जिसके बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने पारी को संभाला और जिम्मेदारी के साथ लीड को बढ़ाने पर फोकस रखा। हालांकि टॉड मर्फी ने मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी की दमदार साझेदारी पर ब्रेक लग गया। शमी ने 47 बॉल में 2 चौके, 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। शमी का विकेट 380 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद भारतीय टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा। इसमें मोहम्मद सिराज ने अक्षर पटेल का साथ दिया। अक्षर पटेल 84 रन के स्कोर पर आउट हुए।

टोड मर्फी आफत बनकर बरसे
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैन टोड मर्फी ने सात विकेट चटकाए। वो भारतीय बल्लेबाजों के लिए आफत साबित हुए है। मर्फी के अलावा मुकाबले में कप्तान पैट कमिंस ने 2 और नाथन लायन ने एक विकेट लिया है।  

Loading

Back
Messenger