Breaking News

Madrid Open : मेदवेदेव उलटफेर का शिकार, खाचानोव जीते

दानिल मेदवेदेव को मैड्रिड ओपन के चौथे दौर में क्वालीफायर असलान कारात्सेव के हाथों अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पड़ा जबकि स्टेफानोस सिटसिपास और इगा स्वियातेक ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबलों में जीत दर्ज करके अगले दौर में प्रवेश किया।
121वीं रैंकिंग वाले कारात्सेव ने दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव को 7 . 6, 6 . 4 से मात दी। इस मैच से पहले टूर पर मेदवेदेव का रिकॉर्ड 33 . 4 का था। अब कारात्सेव का सामना टेलर फ्रिट्ज या झांग झिजेन से होगा।
मेदवेदेव ने हम वतन रूसी खिलाड़ी एलेक्जेंडर शेवचेंको को 4-6, 6-1, 7-5 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई थी।

वहीं कारात्सेव ने 16वीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर को 6-3, 4-6, 6-4 से हराया था।
रूस के कारेन खाचानोव ने अपने युगल जोड़ीदार आंद्रेइ रूबलेव को 7 . 6, 6 .4 से हराया। अब उनका सामना गत चैम्पियन कार्लोस अलकाराज या 13वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।
तीसरी वरीयता प्राप्त सिटसिपास ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद 31वें वरीय सेबेस्टियन बेज को 7-5, 3-6, 6-3 से हराकर इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बनाई।
महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्वियातेक को भी 16वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा पर 6-4, 6-7 (3), 6-3 से जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा।

उनका अगला मुकाबला 27वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच से होगा जिन्होंने 11वीं वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजिक्कोवा को 6-3, 7-6 (1) से हराया।
मैड्रिड में पिछले साल की उपविजेता तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने मार्टिना ट्रेविसन को 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबलेंका ने रूसी किशोरी मीरा एंड्रीवा को 6-3, 6-1 से पराजित करके उनके शानदार अभियान पर रोक लगाई।

नौवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी ने पाउला बडोसा को 6-4, 6-4 से,जबकि 12 वीं वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने आठवीं वरीयता प्राप्त डारिया कसाटकिना को 7-5, 1-6, 7-6 (2) से हराया।
पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में आठवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने क्रिस्टियन गारिन को 6-1, 7-6 (4), झांग झिझेन ने 11वीं वरीयता प्राप्त कैमरून नॉरी को 2-6, 7-6 (2), 7-6 (2) और बर्नबे जपाटा मिरालेस ने क्वालीफायर रोमन सफीउलिन को 6-3, 3-6, 6-3 से पराजित किया।

Loading

Back
Messenger