Breaking News

ICC T20 Women World Cup में जेमिमा की अर्धशतकीय पारी से पाकिस्तान को मिली मात, बेटियों ने रचा इतिहास

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है। भारत की टीम ने सात विकेट से इस मैच को जीता। मैच की हीरो जेमिमा रोड्रिगेज रही जिन्होंने अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत को जीत दिलाई।

गेंदबाजों के आगे झुकी पाकिस्तान
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत जावेरिया खान और मुनीबा अली ने की। मगर शुरुआत में भी भारतीय गेंदबाजों के दम पर भारत को अच्छी शुरुआत मिली। पाकिस्तान का पहला विकेट जावेरिया खान के तौर पर 11 रन के स्कोर पर गिरा। जावेरिया आठ रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार हुई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जावेरिया का विकेट लपका। इसके बाद दूसरी सफलता मुनीबा अली के तौर पर मिली। उन्हें स्पिनर राधा यादव ने अपना शिकार बनाया। 42 के रन पर भारत दो विकेट का नुकसान झेल चुका था। क्रीज पर कप्तान बिस्माह मारूफ 22 रन और निदा डार 0 पर बनी हुई थी। पाकिस्तान का तीसरा विकेट पूजा वस्त्राकर ने लिया। इसके बाद पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि कप्तान बिस्माह मारूफ कप्तानी पारी खेलती रही। उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 55 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। आयशा नसीम ने भी 25 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्होंने पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े। पांचवे विकेट के लिए 47 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान का स्कोर 149 तक पहुंचाया जिससे भारत को 150 रनों का टारगेट किया।

ऐसी रही भारतीय पारी
भारत की शुरुआत काफी सधी हुई रही। ओपनर यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने पावर प्ले में भारत को जबरदस्त शुरुआत दी। भारत को पहला झटका यास्तिका भाटिया के तौर पर लगा। यास्तिका ने 20 गेंदों में 17 रन बनाए। भारत का पहला विकेट 43 रन पर गिरा है। भारत का दूसरा विकेट शेफाली वर्मा के तौर पर लगा। शेफाली 25 गेंदों में 33 रन बनाकर पलेवियन लौटी। अच्छी बैटिंग करते हुए वो अपना विकेट गंवा बैठी। उनकी पारी में चार चौके भी शामिल रहे।

भारत का तीसरा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर का गिरा जो पाकिस्तान के लिए बड़ी सफलता रही। कप्तान हरमनप्रीत को नशरा संधू ने पवेलियन लौटाया। हरमनप्रीत का कैच पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने लपका। इस विकेट के गिरते ही भारत का स्कोर 94 रनों पर तीन विकेट था।

ऋचा ने संभाली पारी
कप्तान की पारी खत्म होने के बाद जेमिमा रोड्रिगेज और ऋषा घोष की दमदार पारी ने भारत की पारी को संभाला और जीत दिलाई। जेमिमाह और ऋचा ने 50 रनों की साझेदारी की। जेमिमाह ने नाबाद 53 रन बनाए।  इस मुकाबले में स्मृति मंधाना नहीं थी और मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत के बल्ले से भी अधिक रन नहीं निकले। टीम ने मिडिल ऑर्डर की बदौलत जीत हासिल की।

Loading

Back
Messenger