महिला प्रीमियर लीग में 10 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच धमाकेदार मुकाबला होने जा रहा है। ये लीग का आठवां मुकाबला है, जो कि मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और एलिसा हीली की कप्तानी में यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी, जिससे पहले सात बजे टॉस किया जाएगा।
ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद अहम होने वाला है क्योंकि टूर्नामेंट में टीम का खाता अबतक खुला नहीं है। वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम तीन मुकाबलों में से दो में जीत और एक में हार दर्ज कर चुकी है। वर्तमान में पॉइंट्स टेबल की बात करें के बैंगलोर की टीम सबसे नीचे है।
ये है पिच रिपोर्ट
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए पिच काफी अहम रोल अदा करेगी। स्टेडियम की पीच अब तक हाई स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। बल्लेबाजों के लिए ये पिच काफी मददगार साबित हुई है। गौरतलब है कि इस पिच पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का अधिक जीत का चांस रहेगा। बता दें कि इस पिच पर ये चौथा मुकाबला होने वाला है। इस पिच पर अब तक बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।