IND vs ENG: वनडे में भी फुस्स हुए Rohit Sharma, महज 2 रन बनाकर गंवा बैठे विकेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी जारी है। नागपुर में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा 7 गेंदों में महज 2 रन ही बना पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके साथ ही महज 19 रन पर ही भारत अपना 2 विकेट गंवा दिए थे। वनडे में अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल भी 15 रन बनाकर आउट हो गए।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जिसके बाद भारत की पारी शुरू करने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए। पारी में रोहित शर्मा को अपना खाता खोलने में 5 गेंद लग गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से पुल शॉट खेलने की कोशिश में मिस हिट कर बैठे और आखिर में अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह एक बार फिर रोहित शर्मा अपने फॉर्म को वापस पाने में असफल रहे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित का इस तरह का प्रदर्शन भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इससे पहले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब़ॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा सिर्फ 31 रन ही बना सके थे। इस कारण उनके करियर पर भी सवाल उठने लगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में भी बल्लेबाजी की लेकिन उनके लिए कुछ भी नहीं बदला।