Breaking News

IND vs AFG Pitch Report: केंसिंग्टन ओवल में गेंदबाज या बल्लेबाज में से किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 का तीसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें 20 जून यानी गुरुवार को भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में भिड़ेंगी। मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि, भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान बारबाडोस की पिच में गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद। 
केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में अब तक कुल 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 30 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में साफ है कि रिकॉर्ड को देखते हुए बारबाडोस में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने चाहेगी। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 138 रन रहा है।
 
हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यहां कि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर नजर आई है। ये भी जान लीजिए इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 244 रन बना है। बारबाडोस के मैदान पर आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप राउंड के दौरान हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 201 रन बनाए थे। 
 
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 
 अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जद्रन, नजीबुल्लाह जद्रन, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन अल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, गुलबदीन नैब, करीम जनत, मोहम्मद इशाक, नांगयालिया खरोटे। 

Loading

Back
Messenger