Breaking News

IND vs AFG Playing XI: बुधवार को भारत बनाम अफगानिस्तान मैच, गिल की जगह टीम इंडिया में कौन होगा शामिल? दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने टॉप क्रम में जरूर सुधार करना चाहेगी। जबकि शुबमन गिल कमी टीम इंडिया को खल सकती है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं थे, जिसके बाद भारत का टॉप ऑर्डर प्रदर्शन करने में फेल रहा था। दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम पहला मैच गंवाने के बाद अब भारत के खिलाफ जीत कर वर्ल्ड कप में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी। 
बता दें कि, शुबमन गिल अभी भी डेंगू से लड़ रहे हैं। बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर रहेंगे। ऐसे में भारत को उनके विकल्प के तौर पर अन्य खिलाड़ी की तलाश है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में गिल की जगह रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग की थी। लेकिन वो प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे। इसके अलावा तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज विफल रहे थे। हालांकि, केएल राहुल और विराट कोहली ने टीम की स्थिति को संभाला और बेहतरीन जीत दिलाई थी। 
इसके अलावा श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को इस मैच में मौका मिल सकता है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा अरुण जेटली स्टेडियम में स्पिन अटैक की जगह अतिरिक्त पेस अटैक को खिलाने पर तरजीह दे सकते हैं। इस कारण आर अश्विन की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतरा था। जिसमें स्पिनर्स ने बखूबी प्रदर्शन किया था। 
दिल्ली की पिच पर भारतीय पेसर ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, अगर मुकाबला अलग पिच पर खेला जाता है तो पिच धीमी रहती है इसलिए भारत अश्विन के साथ जा सकता है। 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।  

Loading

Back
Messenger