Breaking News

IND vs AFG 1st T20: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका, राशिद खान हुए बाहर

भारत बनाम अफगानिस्तान तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 11 जनवरी यानी कि गुरुवार से होना है। सीरीज के आगाज से एक दिन पहले अफगानिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा है कि राशिद खान बतौर खिलाड़ी इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 25 साल के राशिद खान ने कुछ समय पहले ही लोअर बैक की सर्जरी कराई है। 
बता दें कि, राशिद खान को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड में शामिल किया गया। मैच से ठीक एक दिन पहले कप्तान ने कहा कि राशिद को प्लेइंग 11 के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा। भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 इंटरनेशनल मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आइएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। 
राशिद खान अफगानिस्तान के साथ चंडीगढ़ पहुंचे हुए हैं और इसके अलावा उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। स्पोर्स्टस्टार के मुताबिक जदरान ने मैच से एक दिन पहले कहा कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है, लेकिन वह टीम के साथ ट्रेवल कर रहा है। उम्मीद करता हूं कि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाए। 
जदरान ने हालांकि, कहा कि राशिद के नहीं होने से भी टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, जो उनकी कमी पूरी करने के लिए जान लगा देंगे। उन्होंने कहा कि, बिना राशिद के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर हमने भरोसा जताया है। 

Loading

Back
Messenger