Breaking News

T20 World Cup 2024 के सुपर 8 में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया, सूर्यकुमार और बुमराह का शानदार प्रदर्शन

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 चरण में 47 रनों से जीत दर्ज की है। भारत ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में 182 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जबाव में अफगान टीम 20 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई।

इस दौरान अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई (26) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान (19), गुलबदीन नायब (17) और मोहम्मद नबी (14), नूर अहम (12) और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11 रन ही बनाए। जबकि इब्राहिम जादरान (8) और हजरतुल्लाह जजई (2) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार ओर में 7 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं अर्शदीप सिं ने भी तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने दो जबकि अक्षर पटेले और रविंद्र जडेजा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

 वहीं भारतीय टीम की पारी की बात करें तो, टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। साथ ही तीसरे ओवर में ही भारत ने रोहित शर्मा (8) का विकेट गंवा दिया जो फारूकी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राशिद को कैच दे बैठे। ऋषभ पंत ने आते ही फारूकी पर चौका जड़ा जबकि कोहली ने नवीन उल हक (40 रन पर एक विकेट) का स्वागत सीधे छक्के के साथ किया। पंत ने नबी पर लगातार तीन चौके मारे। दूसरे चौके के दौरान हालांकि वह भाग्यशाली रहे जब नवीन ने उनका कैच टपका दिया। 

भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 47 रन बनाए। पंत अगले ओवर में राशिद की सीधी गेंद को चूककर एलबीडब्ल्यू हो गए जबकि कोहली भी इस लेग स्पिनर के अगले ओवर में बड़ा शॉट मारने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर नबी को कैच दे बैठे। शिवम दुबे (10) ने नूर अहमद जबकि सूर्यकुमार ने राशिद पर छक्का मारा। राशिद ने हालांकि दुबे को पगबाधा करके भारत को चौथा झटका दिया। सूर्यकुमार ने अजमतुल्लाह ओमरजई पर दो चौकों के साथ 13वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया। पंड्या ने भी नवीन और राशिद पर चौके जड़कर अपने तेवर दिखाए। उन्होंने 16वें ओवर में नूर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का भी मारा। 

सूर्यकुमार ने अगले ओवर में फारूकी की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर नबी को कैच दे बैठे। भारत के 150 रन भी इसी ओवर में पूरे हुए। पंड्या ने अगले ओवर में नवीन पर छक्का जड़ा लेकिन फिर बाउंड्री पर ओमरजई को कैच दे बैठे। रविंद्र जडेजा ने भी सात रन बनाने के बाद फारूकी गेंद की गेंद पर गुलबदिन नैब को कैच थमाया। अक्षर पटेल (12) ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले नवीन के ओवर में दो चौकों से 14 रन जुटाए। भारत अंतिम छह ओवर में 66 रन बनाने में सफल रहा।

Loading

Back
Messenger