20 जून यानी गुरुवार से भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अभियान शुरू हो रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम बारबाडोस भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से अपना मुकाबला खेलेगी। वहीं अभी तक टूर्नामेंट के लीग स्टेज मुकाबलों में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत रहा। जिसके बाद फैंस अफगानिस्तान मैच के दौरान उनकी फॉर्म की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
प्रैक्टिस में बहाया पसीना
वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने जमकर प्रैक्टिस की और पसीना बहाया। कोहली इस दौरान अपने बड़े शॉट्स का जश्न मनाते हुए नजर आए। उन्होंने रिवर्स स्वीप और स्वीप शॉट्स का भी जमकर अभ्यास किया। इसके अलावा उन्होंने स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ भी जमकर अभ्यास किया।
बारिश में भी अभ्यास
नेट अभ्यास के दौरान ही हल्की बारिश होने लगी जिसके बाद पिच को कवर्स कर दिया गया। हालांकि, कोहली कुछ ही देर में लौट गए। उन्होंने बारिश के बीच ही टर्फ पर अभ्यास किया। कोहली ट्रेनिंग सेशन में काफी अग्रेसिव दिखाई दे रहे थे। उन्हें देखकर ही ऐसा लगा कि ये बल्लेबाज सुपर-8 में बल्ले का दम दिखाने के लिए बेताब हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी अभ्यास किया, उन्होंने भी स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स का अभ्यास किया।
हालांकि, टीम इंडिया के इस ट्रेनिंग सेशन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर नहीं आए। इसकी वजह भी सामने नहीं आई है। वहीं बाकी खिलाड़ियों ने सेशन में पसीना बहाया। रविंद्र जडेजा, खलील अहमद के अलावा कुछ लोकल गेंदबाज भी नेट सेशन में नजर आए।
Team India’s practice intensifies as the Super Duel draws near | FTB | #T20WorldCupOnStar https://t.co/ZrQrtxogJa