Breaking News

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, जोश हेजलवुड चोट के कारण हुए बाहर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला टेस्ट भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले मेजबान टीम को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। दरअसल, मिचेल मारश की फिटनेस को लेकर चिंताओं के बीच दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट झटके थे। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड की जगह पर खेलने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर दी है। सीए ने कहा कि सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को 6 दिसंबर एडिलेड ओवल में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, स्कॉट बोलैंड को हेजलवुड के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की ज्यादा संभावना है। बोलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। वह जुलाई 2023 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। 
हेजलवुड का न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है। दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज पर्थ टेस्ट में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। उन्होंने पारी कमें 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। भारत 150 रन पर आउट हो गया था। दूसरी पारी में 21 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए। पिछली बार जब भारत एडिलेड में खेला था, तब भी ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हेजलवुड थे। उन्होंने पांच ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटके थे। भारत 36 पर पर आउट हो गया था। 
 

Loading

Back
Messenger