एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी शानदार विकेटकीपिंग के साथ-साथ दमदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। पंत पर फॉर्मेट का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत ने एडिलेड टेस्ट में आईपीएल वाला अंदाज दिखाया। भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए।
ऋषभ पंत कई बार अटपटे शॉट खेलते हैं। वे भारत की दूसरी पारी के दौरान नंबर पांच पर बैटिंग करने आए। पंत ने इस दौरान दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 28 रन बनाए। पंत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए। उन्होंने इस पारी के दौरान ऐसा शॉट खेला कि नीचे की काफी ज्यादा बैंड हो गए। पंत की इस तस्वीर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक्स पर भी शेयर किया है। पंत इस तरह के शॉट खेलते हुए कई बार गिर भी चुके हैं।
टीम इंडिया पहली पारी में महज 180 रन ही बना पाई थी और ऑलआउट हो गई थी। इस दौरान ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए थे। नीतिश रेड्डी ने 43 रन जरूर बनाए। जबकि जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 337 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 5 विकेट गंवा चुकी है। उसने 128 रन बनाए हैं।
First ball, team under the pump, ball doing plenty …