राजकोट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की बतौर कप्तान टीम में वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुकी है। जिसके बाद अब तीसरे वनडे को जीतकर वो क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। बता दें कि, एशिया कप के बाद इन तीनों ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया था। जिस कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में केएल राहुल ने भारत की अगुवाई की थी।
लेकिन रविचंद्रन अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। जबकि ईशान किशन बुखार होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।
फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका लगाते हुए शानदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उनका ये वनडे फॉर्मेट में 31वां अर्धशतक है। उन्होंने इसे महज 32 गेंदों में पूरा किया। लेकिन वॉर्नर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 78 रन की साझेदारी निभाई थी।
इसके अलावा खबर लिखे जाने तक मिचेल मार्श ने भी 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं सिराज अभी तक सबसे महंगे साबित हुए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137/1 है।