भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला आज रायपुर में खेला जाएगा। रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का ये ग्राउंड पर पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टेडियम में पर्याप्त बिजली नहीं है, इसी कारण यहां फ्लड लाइट्स जनरेटर से जलाई जाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर की बिजली 2018 में ही काट दी गई थी। क्योंकि यहां करोड़ों रुपये का बिजली बिल का कर्ज हो गया था। अभी जो बिलजी स्टेडियम में आ रही है, वह पर्याप्त क्षमता की नहीं है और इससे फ्लड लाइट्स आदि नहीं जल सकती। इसलिए ही यहां पर फ्लड लाइट्स के लिए जनरेटर का प्रयोग किया जाता है। हालांकि, वो चिंता का विषय इसलिए नहीं होगा क्योंकि, इससे बिजली बीच में कटने का भी खतरा नहीं होगा।
रायपुर में आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक लेजर लाइट शो भी होगा। मैच से पहले इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इससे पहले यहां भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच खेला गया था, उस दौरान भी यहां लेजर लाइट का आयोजन किया गया था।
फिलहाल, पांच मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने 2-1 की जीत के साथ बढ़त बनाई हुई है। वहीं अगर इस मैच को भारत जीत जाता है तो वो सीधे तौर पर सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगा। लेकिन कंगारू टीम भी दो हार के बाद घायल शेर की तरह पंजा मारने की कोशिश करेगी और इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करने का प्रयास करेगी।