भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसका पूरा श्रेय नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को जाता है। 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नितीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया को मिला। वह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे हैं लेकिन रन बनाकर भारत को मुश्किलों से उबारा है।
21 वर्षीय नितीश रेड्डी ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो उन्होंने पुष्पा फिल्म के पुष्पाराज स्टाइल में जश्न मनाया। फिर इस पारी को शतक में तब्दील करके बताया कि वह फ्लावर नहीं बल्कि फायर हैं। नितीश जब क्रीज पर आए थे तब भारतीय टीम ने 200 के अंदर अपने 6 विकेट गंवा दिए। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ भारत को फॉलोऑन से बचाया बल्कि स्कोर को 350 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त हासिल करने से रह गया।
नितीश कुमार रेड्डी इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मेलबर्न में तीसरे दिन खराब रोशनी से खेल रुकने तक भारत ने 116 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया 116 रन से आगे है। नितीश कुमार रेड्डी 105 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 मैच की 6 पारी में 71 के औसत से 284 रन बनाए हैं।
वहीं नितीश जब क्रीज पर आए तब भारत ने 6 विकेट पर 191 रन पर गंवा दिए थे। 221 पर पर 7वां विकेट गिरा और बाद में आए वॉशिंगटन सुंदर। जिनके साथ नितीश ने 127 रन की अहम साझेदारी की। नितीश और सुंदर ने न सिर्फ फॉलोऑन बचाया बल्कि एक पूरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया को विकेट नहीं मिलने दिया। नाथन लियोन ने सुंदर को आउट किया। सुंदर ने 162 गेंद पर 50 रन बनाए।